Blog

हाशिये पर के लोग

किताब के हरेक पन्ने पर एक हाशिया होता है जिस पर कुछ लिखा नहीं जाता बस खाली छोड़ दिया जाता है बिल्कुल इसी तरह कभी कभी  साथ चलते चलते  किसी को हाशिये पर रख आगे बढ़ जाते है लोग हाशिये पर बैठे ये लोग सब देखते है  सब समझते है कि कैसे वे मुख्य पृष्ठ... Continue Reading →

पहला प्यार

‘तुम पहली थी, पर आख़िरी नहीं। मैंने प्यार करना नहीं छोड़ा। बहुत बार प्यार हुआ, बहुत लोगों से प्यार हुआ। लेकिन एक पड़ाव हर बार ऐसा आता कि मुझे लगता मैं तुम्हें ही दोहरा रहा हूँ, जैसे कोई बच्चा ग्यारह का पहाड़ा दोहराता हो। तुम मेरे जीवन का ग्यारह का पहाड़ा हो।'

Single Poem

बरसों टिंडर पर घूम घूमएफबी पर डीपी चूम चूमसब धूप घाम इंस्टा ट्विटरसिंगल्स आये कुछ और निखरसौभाग्य न सबदिन सोता हैदेखें ब्लंडर कब होता है समथिंग एल्स समझाने कोसबको सुमार्ग पर लाने कोडेटिंग के लाभ बताने कोपलभर कमिटेड हो जाने कोसिंगल्स चले डीएम आयेविथ हार्ट भेज डाला "हाय" दो वक़्त अगर तो आधा दोपर इसमें... Continue Reading →

पर्दे वाली

ज़ुल्फ देखी है या नज़रों ने घटा देखी है लुट गया वो जिसने भी तेरी अदा देखी है अपने चेहरे को अब #चिलमन में न छिपाना मुद्दतों बाद इस मरीज़ ने दवा देखी है 🙎🏻‍♀ #पर्दे_💃🧕🏻   

UP Lower PCS Exam 30/09/2019

1-भारतीय उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कौन हैं – विक्रम किर्लोस्कर 2-तमिलनाड़ु कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपतिकौन हैं – डॉ. सी रामास्वामी 3-वर्तमान में कृषि मंत्री कौन हैं – नरेंद्र सिंह तोमर 4-गेंहू के उत्पादन में पहला स्थान है –  चीन 5-सूर सरोवर पक्षी अभ्यारण कहाँ स्थित है – आगरा 6. फलकनुमा पैलेस कहाँ स्थित है... Continue Reading →

कफ़न – प्रेमचंद

झोपड़े के द्वार पर बाप और बेटा दोनों एक बुझे हुए अलाव के सामने चुपचाप बैठे हुए हैं और अन्दर बेटे की जवान बीबी बुधिया प्रसव-वेदना में पछाड़ खा रही थी। रह-रहकर उसके मुँह से ऐसी दिल हिला देने वाली आवाज़ निकलती थी, कि दोनों कलेजा थाम लेते थे। जाड़ों की रात थी, प्रकृति सन्नाटे... Continue Reading →

रक्षाबंधन स्पेशल

बहन से कलाई पर राखी तो बँधवा ली,  500 रू देकर रक्षा का वचन भी दे डाला! राखी गुजरी, और धागा भी टूट गया, इसी के साथ बहन का मतलब भी पीछे छूट गया! फिर वही चौराहों पर महफिल सजने लगी, लड़की दिखते ही सीटी फिर बजने लगी! रक्षा बंधन पर आपकी बहन को दिया... Continue Reading →

चेकमेट

चेकमेट :-- लड़का और लड़की, शतरंज के खेल में मिले । लड़का, दिलो-दिमाग हारता गया । लड़की खेलती गयी । खेलते खेलते लड़का मारा गया । लड़की ने आखिरी चाल चली और कहा ‘चेकमेट’। लड़का अंतिम सांस लेते हुए बोला ‘पर बात तो "सोलमेट" ( Soulmate ) ढूंढने की हुई थी । ✍✍ -:: अमरदीप साहू... Continue Reading →

Blog at WordPress.com.

Up ↑